भारत के UPI ने चीन-अमेरिका को छोड़ा पीछे, Online पेमेंट का बनाया नया रिकॉर्ड!

भारत का UPI पेमेंट सिस्‍टम दुनिया में डिजिटल पेमेंट का सबसे बड़ा माध्‍यम बन गया है। इसने अमेरिका, चीन और ब्राजील के पेमेंट सिस्‍टमों को पीछे छोड़ दिया है। अगस्त महीने में रिकॉर्ड 14.96 अरब यूपीआई लेनदेन हुए। हर सेकंड 3,729.1 लेनदेन प्रोसेस हुए। इसने चीन के Alipay, अमेरिका के PayPal और ब्राजील के पीआईएक्स को पीछे छोड़ दिया है। UPI से हर महीने 60 लाख नए यूजर्स जुड़ रहे हैं। देश में 40 फीसदी से ज्‍यादा पेमेंट डिजिटली किए जा रहे हैं।