WHO ने दावा किया है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर का खतरा नहीं बढ़ता है। संस्था ने 63 स्टडीज के डेटा को खंगाला है जो 1994-2022 के बीच की गईं। इसमें मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडियोफ्रिक्वेंसी (RF) रेडिएशन और ब्रेन कैंसर के बीच में कोई लिंक नहीं मिला है। लेकिन IARC मोबाइल फोन रेडिएशन को अभी भी संभवतः कैंसरकारी Group 2B के तहत रखती है।
मोबाइल फोन रेडिएशन से नहीं होता ब्रेन कैंसर! WHO की नई स्टडी
Leave a Comment
Related Post