Sony ने नए LinkBuds ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये 25 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें डुअल स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसमें 16mm का हाई फ्रिक्वेंसी ड्राइवर मिलता है। साथ में 48x56mm का मिड-लो फ्रिक्वेंसी ड्राइवर दिया गया है। ये 10 मिनट के चार्ज में 70 मिनट का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। कीमत 1,299 युआन (लगभग 15,000 रुपये) है।
सिंगल चार्ज में 25 घंटे चलने वाले ब्लूटूथ स्पीकर Sony LinkBuds लॉन्च, जानें कीमत
Leave a Comment
Related Post