मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने सिनेमा लवर्स के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे नाम दिया है ‘Blockbuster Tuesdays’, जिसके तहत अब हर मंगलवार को देशभर के PVR INOX थिएटर्स में मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये से शुरू हो रहे हैं। ये ऑफर न केवल रेगुलर स्क्रीनिंग्स के लिए है, बल्कि IMAX, 3D, 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स पर भी लागू है।