अंतरिक्ष घूमने के लिए 17.7 करोड़ रुपये का एक टिकट, चीनी कंपनी कर रही बुकिंग

दुनियाभर की प्राइवेट स्‍पेस कंपनियां आने वाले वर्षों में लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराना चाहती हैं। शुरुआत में सिर्फ वही लोग स्‍पेस में जा सकेंगे, जिनके पास अकूत दौलत है। चीनी स्‍टार्टअप डीप ब्‍लू एयरोस्‍पेस (Deep Blue Aerospace) का कहना है कि उसके पास एक रॉकेट के पहले दो टिकट हैं। यह रॉकेट अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर साल 2027 में उड़ान भरेगा। टिकटों के लिए कंपनी 1.5 मिलियन युआन (लगभग 17.7 करोड़ रुपये) चार्ज कर रही है।