Amazon ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Prime Video पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डबिंग फीचर लॉन्च किया है। यह नई टेक्नोलॉजी कुछ चुनिंदा फिल्मों और वेब सीरीज के लिए उपलब्ध होगी, जिससे दुनिया भर के दर्शकों को अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट को समझने में मदद मिलेगी। फिलहाल, यह फीचर 12 टाइटल्स के लिए केवल इंग्लिश और लैटिन अमेरिकन स्पैनिश भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें “El Cid: La Leyenda” और “Long Lost” जैसी सीरीज शामिल हैं।
अब Amazon Prime Video पर AI करेगा डबिंग, हर कंटेंट आएगा समझ!
Leave a Comment
Related Post