HMD ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के लिए एक अलग डेडिकेटिड पेज बनाया है, जहां सभी उपलब्ध स्मार्टफोन ‘Discounted’ मार्क किए जा चुके हैं। HMD ने अभी तक खुले तौर पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के बंद किए जाने की घोषणा नहीं की है। कुछ ऐसा ही HMD की इंडिया वेबसाइट पर भी देखा गया है, जहां देश में लॉन्च हुए एकमात्र Nokia G42 5G को एक अलग माइक्रोसाइट पर लिस्ट किया गया है। खबर लिखते समय तक यहां स्मार्टफोन ‘Discontinued’ दिखाई दे रहा था। हालांकि, भारत में कुछ बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मॉडल खरीदने के लिए उपलब्ध था।
HMD ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के लिए एक अलग डेडिकेटिड पेज बनाया है, जहां सभी उपलब्ध स्मार्टफोन 'Discounted' मार्क किए जा चुके हैं। HMD ने अभी तक खुले तौर पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के बंद किए जाने की घोषणा नहीं की है। कुछ ऐसा ही HMD की इंडिया वेबसाइट पर भी देखा गया है, जहां देश में लॉन्च हुए एकमात्र Nokia G42 5G को एक अलग माइक्रोसाइट पर लिस्ट किया गया है। खबर लिखते समय तक यहां स्मार्टफोन 'Discontinued' दिखाई दे रहा था। हालांकि, भारत में कुछ बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मॉडल खरीदने के लिए उपलब्ध था।
More Stories
200 साल पहले सूरज क्यों हो गया था नीला! वैज्ञानिकों ने आखिरकार लगाया पता
Xiaomi Pad 7 या OnePlus Pad 2: कौन सा टैबलेट देता है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
मर्सिडीज की G 580 इलेक्ट्रिक SUV को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 3 करोड़ रुपये का प्राइस