HMD ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के लिए एक अलग डेडिकेटिड पेज बनाया है, जहां सभी उपलब्ध स्मार्टफोन ‘Discounted’ मार्क किए जा चुके हैं। HMD ने अभी तक खुले तौर पर Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन के बंद किए जाने की घोषणा नहीं की है। कुछ ऐसा ही HMD की इंडिया वेबसाइट पर भी देखा गया है, जहां देश में लॉन्च हुए एकमात्र Nokia G42 5G को एक अलग माइक्रोसाइट पर लिस्ट किया गया है। खबर लिखते समय तक यहां स्मार्टफोन ‘Discontinued’ दिखाई दे रहा था। हालांकि, भारत में कुछ बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मॉडल खरीदने के लिए उपलब्ध था।
अलविदा Nokia! भारत में अब नहीं बिकेंगे नोकिया स्मार्टफोन, ग्लोबल मार्केट में भी हुए डिस्कंटीन्यू
Leave a Comment
Related Post