ओला इलेक्ट्रिक की राइवल Ather Energy को IPO लाने के लिए SEBI से मंजूरी

कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिए लगभग 3,100 रुपये जुटाने की योजना है। इसमें नए इक्विटी शेयर्स जारी करने के साथ ही प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स की ओर से लगभग 2.2 करोड़ इक्विटी शेयर्स का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मेकर Hero MotoCorp की Ather Energy में लगभग 37.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ऑफर-फॉर-सेल में शामिल नहीं होगी।