Samsung गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में ऑगूमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लास के प्रोटोटाइप को पेश करने तैयारी कर रहा है। Samsung AR Glasses वजन के मामले में Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लास की तरह लाइट होने की उम्मीद है। इन ग्लासेज में 155mAh की बैटरी मिलेगी। इन ग्लासेज में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। Samsung AR ग्लास तैयार करने के लिए फरवरी 2023 से क्वालकॉम और Google जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहा है।