चीनी तरकीब! HQ-9Bs एयर डिफेंस सिस्‍टम में लगा दीं छोटी मिसाइलें, कितना खतरनाक है? जानें

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने लॉन्‍ग रेंज एयर डिफेंस‍ सिस्‍टम HQ-9B का नया वेरिएंट HQ-9Bs तैयार किया है। इसमें ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर लॉन्चर लगा दिए गए हैं, जो सतह से हवा में मार करने वाली छोटी और हल्‍की मिसाइलों को रख सकते हैं। नए लॉन्‍चर 8 मिसाइलें ले जा सकते हैं। HQ-9Bs की तुलना रूस के एस400 एयर डिफेंस सिस्‍टम से होती है। तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान जैसे देश इसे खरीदने में दिलचस्‍पी द‍िखा रहे हैं।

Related Post