चीन ने भारतीय EV मार्केट के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। चीन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली दुर्लभ चुम्बक, जिन्हें रेयर अर्थ मेग्नेट्स (rare earth magnets) कहा जाता है, की सप्लाई भारत में रोक दी है। 4 अप्रैल 2025 से यह निर्यात प्रतिबंध लागू हो गया है। चीन का कहना है कि अगर भारत को रेयर अर्थ मेग्नेट्स चाहिएं तो इसके लिए सप्लायर्स को एक खास सर्टिफिकेट देना होगा।
- Editor in विविध
चीन ने भारत के EV हब बनने की रफ्तार पर लगाया ब्रेक! रोकी इस खास EV कम्पोनेंट की सप्लाई
Leave a Comment
Related Post