ट्रंप के टैरिफ के फैसलों से दहला क्रिप्टो मार्केट, बिटकॉइन का प्राइस 78,000 डॉलर से नीचे 

बिटकॉइन का प्राइस 6.70 प्रतिशत से अधिक घटकर लगभग 77,300 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस 15 प्रतिशत से अधिक गिरकर लगभग 1,512 डॉलर पर था। इसके अलावा Cardano, Solana, XRP, Tron, Ripple और Cronos के प्राइस भी घटे हैं। बिटकॉइन का प्राइस 80,000 डॉलर से बड़े सपोर्ट से नीचे गिर गया है।