मार्च के शुरुआती हफ्ते में लोगों को भले ही हल्की ठंड का अहसास हुआ हो, लेकिन अब ये मौसम तेजी से बदेलगा और गर्मी की शुरुआत हो जाएगी.
दिल्ली-एनसीर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के जोरदार थपेड़ों ने मौसम को एक बार फिर से हल्का सर्द बना दिया है. दिल्ली के लोगों की आज के दिन की शुरुआत भी हल्की ठंड के साथ हुई. लेकिन अब मौसम का मिजाज बड़ी तेजी से बदलने जा रहा है. पिछले कुछ दिनोंं में तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा था. लेकिन आज से तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. इसके बाद में पारा बस ऊपर ही चढ़ता जाएगा. इसका मतलब ये है कि अब गर्मी के दिनों की शुरुआत हो जाएगी.
आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मार्च के शुरुआती हफ्ते में लोगों को भले ही हल्की ठंड का अहसास हुआ हो, लेकिन अब ये मौसम तेजी से बदेलगा और गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने की संभावना जतायी है.
आज फिर चलेगी हवाएं
सुबह के समय हवा की गति 4-6 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की उम्मीद है, जो उत्तर पश्चिम से बहेगी. आईएमडी ने कहा कि इसके बाद दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने वाली हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंचेगी. विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में एक्यूआई 124 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में तापमान में कमी आई है और ठंडी हवाएं चल रही हैं. हालांकि, दिन में सूरज की तपिश हवाओं की ठंडक से लड़ने की कोशिश करती रही. लेकिन रातें फिर से ठंडी हो गई हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 मार्च के बाद मौसम फिर बदलेगा और सर्दी कम हो जाएगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की से सामान्य बारिश और बर्फबारी होगी. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. हमने मौसम वैज्ञानिक डॉ आनंद शर्मा से पूछा कि जब फरवरी गर्म रही तो मार्च में अचानक सर्द मौसम क्यों लौट आया.
NDTV India – Latest
More Stories
अगर सलमान खान का बेटा होता तो दिखता बिल्कुल ऐसा, छावा की स्क्रीनिंग से वायरल हुए बच्चे को फैंस ने यूं दिया रिएक्शन
सिकंदर रीमेक है या ओरिजिनल? जानें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस से
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत Vs न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, जानें कब, कहां फ्री में देखें