Ulefone Armor 30 Pro और Armor X32 सीरीज 14 अप्रैल, 2025 को लॉन्च होंगे। इन स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन, AliExpress और Ulefone के ऑफिशियल स्टोर के जरिए होगी। Ulefone Armor 30 Pro के फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.95 इंच की FHD+ डिस्प्ले है। वहीं पीछे की ओर 3.4 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले है। Armor 30 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल OMNIVISION OV50H प्राइमरी कैमरा होगा।