केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में IIT मद्रास के Hyperloop टेस्टिंग फैसिलिटी का दौरा किया, जहां उन्होंने बताया कि यहां विकसित किया जा रहा Hyperloop ट्यूब जल्द ही दुनिया का सबसे लंबे होने का खिताब हासिल करेगा। मौजूदा 410-मीटर का टेस्ट ट्यूब फिलहाल एशिया का सबसे लंबा Hyperloop टेस्टिंग ट्रैक है। Hyperloop तकनीक को 2013 में एलन मस्क ने कॉन्सेप्टुअलाइज किया था। यह हाई-स्पीड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम वैक्यूम-सील्ड ट्यूब्स के जरिए कैप्सूल को 1000 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार से चलाने में सक्षम है।
- Editor in विविध
दुनिया का सबसे लंबा Hyperloop ट्यूब जल्द भारत में! रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
Leave a Comment
Related Post