धरती से 400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने वाले अंतरिक्ष यात्री एक दिन में सिर्फ एक बार सूर्योदय या सूर्यास्त नहीं देखते। उनके साथ ऐसा 16 बार होता है। मौजूदा समय में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी आईएसएस पर हैं और वह भी हर रोज 16 बार सूर्य को उदय और अस्त होते हुए देखती हैं। साल 2013 में जब सुनीता भारत आई थीं, तो उन्होंने यह वाकया शेयर किया था।