बच्चों के डाटा प्राइवेसी को लेकर यूके कर रहा TikTok और Reddit की जांच

यूके के इंफॉर्मेशन कमीशनर ऑफिस (ICO) ने TikTok, Reddit और Imgur की जांच शुरू की है। ICO खास तौर पर इस बात को लेकर चिंतित है कि चीनी कंपनी ByteDance के मालिकाना हक वाला TikTok अपने फीड में कंटेंट का सुझाव देने के लिए 13-17 वर्ष के बच्चों की निजी जानकारी का उपयोग कैसे करता है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि Reddit और Imgur अपने चाइल्ड यूजर्स की आयु का आकलन कैसे करते हैं।