बिटकॉइन में हुई रिकवरी, 94,900 डॉलर से ज्यादा का प्राइस

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन के लिए 96,000 डॉलर पर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस है। इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर बिटकॉइन का प्राइस 94,970 डॉलर से कुछ अधिक पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 1.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। Ether का प्राइस लगभग 1,840 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।