भारत के साथ ऑयल के ट्रेड में रूस कर रहा क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल!

भारत के रुपये और चीन के युआन के आसानी से रूबल में कन्वर्जन के लिए रूस की कुछ ऑयल कंपनियां Bitcon और Ether जैसी क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल कर रही हैं। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के अनुसार, पिछले वर्ष रूस का ऑयल ट्रेड लगभग 192 अरब डॉलर का था। ईरान और वेनेजुएला को भी अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद अपने विदेशी ट्रेड को जारी रखने में क्रिप्टोकरेंसीज से मदद मिली है।