2025 की पहली तिमाही में 22 प्रतिशत वॉल्यूम हिस्सेदारी के साथ Vivo बाजार में सबसे टॉप पर आया है, जबकि बीते साल इसी तिमाही में इसकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत थी, यानी कि कंपनी ने 3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। रिसर्च फर्म के डाटा के अनुसार, दूसरे नंबर पर 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Samsung आया है। वहीं तीसरे नंबर पर 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo रही है।
- Editor in विविध
भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट गिरी, Xiaomi गिर कर आया चौथे नंबर पर, Vivo टॉप पर
Leave a Comment
Related Post