Google Play Console पर सपोर्टेड डिवाइस पर HTC के दो स्मार्टफोन मॉडल्स को लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग में Wildfire E4 Plus और Wildfire E7 नाम मौजूद हैं। लिस्टिंग इन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में या किसी प्रकार की अन्य जानकारी को नहीं दिखाती है। हालांकि, सपोर्टेड डिवाइस पर लिस्ट होना इनकी मौजूदगी की पुष्टि करता है।