सस्‍ते फ्लिप स्‍मार्टफोन का इंतजार होगा खत्‍म, Motorola लाएगी Razr 50s!

Motorola ने कुछ महीने पहले Razr 50 सीरीज को लॉन्‍च किया था और Motorola Razr 50 व Razr 50 Ultra मार्केट में उतारे थे। अब कंपनी Razr 50s को लॉन्‍च कर सकती है, जो उन लोगों के लिए एक ऑप्‍शन बनेगा, जिन्‍हें कम दाम में फ्लिप फोन की तलाश है। यह डिवाइस जापान में आ चुकी है, लेकिन ग्‍लाेबल मार्केट्स में इसे अभी पेश नहीं किया गया है।

Related Post