सुनीता विलियम्स की 286 दिनों बाद पृथ्वी पर वापसी पर आनंद महिंद्रा ने किया स्वागत, बताया बहादुरी का प्रतीक

भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर सफलतापूर्वक वापसी करने पर X (पर जुलाई, 2023 के अपने ट्वीट को कोट करते हुए एक भावुक मैसेज लिखा। सुनीता विलियम्स के साथ इस मिशन पर साथी एस्ट्रोनॉट बुब विलमोर के साथ बीते साल जून में गईं थीं। 9 महीने का लंबा समय स्पेस में गुजारने के बाद आज भारतीय समयानुसार सुबह करीब 3:30 बजे उनके ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के समुद्री तट पर लैंड किया।