सूरज में 2 बड़े धमाके! 4 अक्टूबर को पहुंच रहा सौर तूफान, NASA ने किया अलर्ट

सूरज में भारी विस्फोट हुआ है जिससे एक बड़ा सौर तूफान उठा है। इसे X7.1 क्लास में वर्गीकृत किया गया है। सूर्य से उठा यह तूफान इसकी 25वीं साइकल के सबसे बड़े सौर तूफानों में से है। यह AR3842 नामक सनस्पॉट से उठा है। इसका असर पृथ्वी पर 4 अक्टूबर को दिख सकता है। इससे पृथ्वी के नेविगेशन सिस्टम, पावर ग्रिड्स, और सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नुकसान हो सकता है।