स्लो WiFi और कमजोर सिग्नल का आसान इलाज, ये रहे 5 आसान हैक्स

घर में तेज इंटरनेट होना अब सिर्फ लग्जरी नहीं, जरूरत बन चुका है। लेकिन क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि एक कमरे में WiFi अच्छे से चलता है और दूसरे में बिल्कुल कमजोर हो जाता है? कई बार तो कुछ कोनों में इंटरनेट पूरी तरह गायब भी हो जाता है। खासकर जब राउटर एक कमरे में हो और आपको वीडियो कॉल दूसरे फ्लोर या बेडरूम से करनी पड़े, तब ये परेशानी और बढ़ जाती है। असल में, WiFi के सिग्नल को दीवारें, मेटल, इलेक्ट्रॉनिक्स और यहां तक कि फर्नीचर भी ब्लॉक कर सकता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ आसान हैक्स की मदद से आप अपने मौजूदा राउटर को ज्यादा एफिशिएंट बना सकते हैं, बिना किसी नया गैजेट खरीदे।