रिसर्चर्स ने हिमालय की बर्फ में छुपी लगभग 1700 प्राचीन वायरस प्रजातियों का पता लगाया है। जो वायरस मिले हैं, उनमें से लगभग तीन-चौथाई के बारे में साइंटिस्ट नहीं जानते थे। तिब्बत के पठार पर स्थित गुलिया ग्लेशियर से बर्फ की परतों के सैंपल लिए थे। उनमें वायरस प्रजातियां मिलीं। यह जगह समुद्र तल से लगभग 6400 मीटर ऊपर है। रिसर्चर्स समझना चाहते हैं कि वायरस, मौमस में होने वाले बदलावों के साथ तालमेल कैसे बैठाते हैं।
हिमालय की बर्फ में मिले 1700 प्रकार के वायरस, एक तो 11 हजार साल पुराना
Leave a Comment
Related Post