1000 करोड़ के करीब पहुंची ‘Pushpa 2’ की कमाई, भारत में कितना कलेक्‍शन? जानें

अल्‍लू अर्जुन की फ‍िल्‍म ‘पुष्‍पा-2′ की तूफानी कमाई भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस के साथ-साथ दुनियाभर में जारी है। महज पांच दिनों में इस फ‍िल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 880 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है यानी यह अब एक हजार करोड़ रुपये कमाने की तरफ बढ़ रही है। वीकेंड में तो फ‍िल्‍म ने जबरदस्‍त कलेक्‍शन किया ही था, वीकडेज में भी यह तगड़ा कारोबार कर रही है। क्‍या कहते हैं आंकड़े, आइए जानते हैं।

Related Post