भारतीय ब्रैंड लावा (Lava) ने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनका नाम Lava Probuds T24 है, जिनमें 10mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। Probuds T24 के क्वाड माइक में एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन टेक्नॉलजी दी गई है। दावा है कि यह कॉल क्वॉलिटी में सुधार करती है। डुअल टोन डिजाइन में आने वाले Probuds T24 सिंगल फुल चार्ज में 45 घंटों तक यूज किए जा सकते हैं। सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इन्हें 150 मिनट इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
1299 रुपये में लॉन्च हुए Lava Probuds T24 ईयरबड्स, काम के हैं या नहीं? जानें फीचर्स
Leave a Comment
Related Post