12GB रैम के साथ लॉन्‍च होगा POCO X7! गीकबेंच पर आया नजर, जानें प्रमुख फीचर

POCO X7 स्‍मार्टफोन का लॉन्‍च अब करीब आ रहा है। इसे POCO X6 के सक्‍सेसर के तौर पर लाया जाएगा। पोको की एक्‍स सीरीज पॉपुलर रही है, क्‍योंकि यह आकर्षक कीमत में शानदार फीचर और स्‍पेक्‍स ऑफर करती है। ऐसी ही उम्‍मीद POCO X7 से भी है। अपकमिंग स्‍मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है। इसमें फोन का मॉडल नंबर 24095PCADG है। यही नंबर NBTC सर्टिफ‍िकेशन में भी देखा जा चुका है।

Related Post