Redmi ने अपने घरेलू बाजार में Redmi Book 14 (2025) का एक सस्ता वेरिएंट Refreshed Edition के रूप में लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल Intel Core i5-13420H प्रोसेसर के साथ आता है और स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में हल्के स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें 14-इंच WUXGA डिस्प्ले, 16GB LPDDR5 RAM और 512GB PCIe SSD स्टोरेज मिलता है। Redmi Book 14 (2025) Refreshed Edition की कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,000 रुपये) रखी गई है।