खगोल वैज्ञानिक एक ऐसा टेलीस्कोप बना रहे हैं जो एलियन लाइफ यानी पृथ्वी के बाहर मौजूद जीवन का कुछ ही घंटों में पता लगा लेगा। इसे एक्सट्रीमिली लार्ज टेलीस्कोप (ELT) का नाम दिया गया है। यह चिली में तैयार किया जा रहा है। ELT के विशाल प्राइमरी मिरर में 798 छोटे मिरर होंगे। इसकी चौड़ाई लगभग 39.3 मीटर होगी। गुंबद की लंबाई 22 मंजिल होगी। यह दिसंबर 2030 तक काम करने लगेगा।
- Editor in विविध
22 मंजिल ऊंचा, 40 मीटर चौड़ा ELT टेलीस्कोप हो रहा तैयार, 'एलियन लाइफ' का लगाएगा पता!
Leave a Comment
Related Post