25 करोड़ साल पहले फटे थे सैकड़ों ज्वालामुखी, अल-नीनो लाया था बड़ी तबाही!

25 करोड़ साल पहले पर्मियन काल में धरती पर बड़ी तबाही हुई थी जिसमें जन-जीवन तबाह हो गया था। रिसर्च में इसके पीछे अल-नीनो साइकल का हाथ माना जा रहा है जो कि वायुमंडल में फैली कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण था। यह गैस साइबेरियन ट्रैप ज्वालामुखियों में लगातार भारी विस्फोटों के कारण निकली थी। इसी के कारण धरती पर 90 प्रतिशत के लगभग प्रजातियां खत्म हो गईं थीं।