38 घंटे बैटरी लाइफ वाले Realme Buds Wireless 5 ANC का लॉन्च कंफर्म, IP55 रेटिंग से होंगे लैस

Realme Buds Wireless 5 ANC कंपनी के नेकबैंड ईयरबड्स होंगे जो 16 जनवरी को लॉन्च होंगे। ये 38 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकेंगे। इनमें 50dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर होगा। क्लियर कॉल क्वालिटी देने के लिए ये एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट से लैस होंगे। ईयरबड्स में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग देखने को मिलेगी।