ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने मंगल पर गर्म पानी के सबूत ढूंढने का दावा किया है। कहा जा रहा है कि लाल ग्रह यानी मंगल पर कभी जीवन हुआ करता होगा। स्टडी किए गए जर्कन के कण में जल-समृद्ध तरल पदार्थों के भू-रासायनिक निशान पाए गए हैं। इससे पता चलता है कि शुरुआती दौर में मंगल पर मैग्मेटिक एक्टिविटी के दौरान पानी मौजूद था।
4.1 अरब साल पहले मंगल पर था गर्म पानी! नई खोज में छुपा है 'मंगल पर जीवन' का राज?
Leave a Comment
Related Post