46.6 करोड़ साल पहले पृथ्‍वी पर भी थे शनि ग्रह जैसे छल्‍ले, वैज्ञानिकों को मिला सबूत!

पृथ्‍वी पर भी कभी शनि ग्रह जैसी रिंग थी। वह 46.6 करोड़ साल पहले बनी। कई एस्‍टरॉयड हमारे ग्रह से टकराए। उसकी कारण पृथ्‍वी पर क्रेटरों का निर्माण हुआ। ये एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी पर रिंग बनाने के लिए जिम्‍मेदार थे। पृथ्‍वी पर रिंग उसके इक्‍वेटर के चारों ओर रही होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ऐसे 21 क्रेटरों का पता चला है, जिनका निर्माण एस्‍टरॉयड की टक्‍कर से हुआ। ये सभी उन जगहों पर हैं, जो तब इक्‍वेटर के करीब थी।