4G लॉन्‍च से पहले बदल गया BSNL, नया Logo, 24 घंटे सिम, Wi-Fi रोमिंग समेत 7 सेवाएं पेश

BSNL ने नई शुरुआत करते हुए नया लोगो पेश किया है और 7 सर्विसेज को शुरू किया है। करीब 24 साल बाद बीएसएनएल ने लोगो बदला है। इसके गोले में अब भारत का नक्‍शा इंसर्ट किया गया है और उसे नारंगी रंग में बदल दिया गया है। पहले BSNL का स्‍लोगन ‘कनेक्टिंग इंडिया’ था, जो अब ‘कनेक्टिंग भारत’ हो गया है। कंपनी ने जिन तीन पॉइंट्स को हाइलाइट किया है वो हैं- सुरक्षित, किफायती और विश्‍वसनीय तरीके से।