50MP कैमरा, 4GB रैम, 5,200mAh बैटरी के साथ ‘सस्‍ता’ स्‍मार्टफोन Moto G05 लॉन्‍च, जानें प्राइस

मोटोरोला (Motorola) का नया सस्‍ता 4G स्‍मार्टफोन ‘Moto G05’ भारत में लॉन्‍च हो गया है। 6.67 इंच के एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले वाले Moto G05 में 4GB रैम दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा, 5,200mAh की बैटरी जैसे फीचर हैं। 8 एमपी सेल्‍फी कैमरा है। फोन को दिसंबर में ही चुनिंदा ग्‍लोबल मार्केट्स में उतार दिया गया था और अब इसका भारत में आगमन हुआ है।