5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आ रहा ‘सस्‍ता’ moto g05 स्‍मार्टफोन, 7 जनवरी को लॉन्चिंग

motorola का रुख भारतीय मार्केट को लेकर कुछ वर्षों से आक्रामक है। बाकी ब्रैंड्स के मुकाबले मोटो के स्‍मार्टफोन कम दाम में बेहतर फीचर्स और स्‍पेक्‍स के लिए जाने जाते हैं। कंपनी 7 जनवरी को एक बजट 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। उसका नाम moto g05 होगा। ग्‍लोबल मार्केट्स में यह डिवाइस पिछले महीने ही लाई जा चुकी है। moto g05 में 6.67 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्‍लस एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है।