75W पावर वाला स्पीकर Blaupunkt Atomik OMG लॉन्च, 12 घंटे की बैटरी, IPX6 रेटिंग से लैस, जानें कीमत

Blaupunkt ने अपना नया स्पीकर Atomik OMG लॉन्च किया है। यह स्पीकर हाई आउटपुट ऑडियो से लैस है। इसमें 75W की पावर दी गई है और 360 डिग्री डिजाइन है। स्पीकर में 7200mAh की बैटरी लगी है। यह एक बार के चार्ज में 12 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 दिया गया है। कंपनी ने स्पीकर IPX6 रेट किया है

Related Post