Qualcomm ने बुधवार को अपने 6G वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम शुरू करने की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि वह इस साल से 6G नेटवर्क के स्टैंडर्डाइजेशन का प्रोसेस शुरू करेगी, जिसमें बेहतर स्पेक्ट्रल एफिशिएंसी और सभी फ्रीक्वेंसी बैंड्स में कवरेज सुधारने पर फोकस होगा। इसके अलावा, Qualcomm 6G नेटवर्क और डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भी बड़े स्तर पर इंटीग्रेट कर रही है। कंपनी Mobile World Congress (MWC) 2025 में बार्सिलोना में अपने इनोवेशन पेश करेगी।
Qualcomm ने बुधवार को अपने 6G वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम शुरू करने की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि वह इस साल से 6G नेटवर्क के स्टैंडर्डाइजेशन का प्रोसेस शुरू करेगी, जिसमें बेहतर स्पेक्ट्रल एफिशिएंसी और सभी फ्रीक्वेंसी बैंड्स में कवरेज सुधारने पर फोकस होगा। इसके अलावा, Qualcomm 6G नेटवर्क और डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भी बड़े स्तर पर इंटीग्रेट कर रही है। कंपनी Mobile World Congress (MWC) 2025 में बार्सिलोना में अपने इनोवेशन पेश करेगी।
More Stories
Flipkart ने खत्म किया Work From Home, अब हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना होगा!
itel ने मात्र 10 हजार रुपये में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A95 5G किया लॉन्च
OnePlus Pad 3R जल्द होगा लॉन्च! 13-इंच डिस्प्ले और 12,140mAh बैटरी वाला टैबलेट दिखा FCC पर