Airtel का Rs 59 रिचार्ज पैक, सोमवार से शुक्रवार बचा डेटा अब वीकेंड पर करें इस्तेमाल!

Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए वीकेंड रोलओवर डेटा पैक पेश किया है, जिससे अनयूज्ड डेटा को शनिवार और रविवार के लिए सेव किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया प्लान फिलहाल चुनिंदा सर्किल में उपलब्ध है। Vi भी अपने यूजर्स को कई प्लान में डेटा रोलओवर की सुविधा देता है। यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा प्लान साबित होता है, जो हर दिन एक समान डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस तरह के यूसेज में वीकडेज में बचा हुआ डेटा वीकेंड में यूज किया जा सकता है।

Related Post