Airtel ने अपने यूजर्स के लिए ZEE5 के साथ भागीदारी में एक धांसू इंटरनेट प्लान पेश किया है। यह प्लान मात्र Rs 699 से शुरू होता है। Airtel Wi-Fi प्लान के साथ कंपनी ZEE5 का फ्री एक्सेस दे रही है जिसमें प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ओरिजनल वेब सीरीज, मूवी और कई तरह अन्य शो भी देख सकते हैं। कंटेंट को कई भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है।