Alexa से 2024 में भारतीयों ने किए ये अजीबोगरीब सवाल, कभी सेलिब्रिटी की लंबाई तो कभी नेट वर्थ

Amazon ने भारत में Alexa यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों का खुलासा किया है। ई-कॉमर्स साइट के अनुसार, 2024 में Alexa प्रश्नों में क्रिकेट सबसे आगे रहा, उसके बाद सेलिब्रिटीज, पब्लिक फिगर और ग्लोबल इवेंट के बारे में प्रश्न आए। कंपनी ने खुलासा किया कि Alexa ने यूजर्स को म्यूजिक के साथ एंटरटेनमेंट करने, किचेन में गाइड करने और कई अलग प्रश्नों के जवाब देने में भी अहम भूमिका निभाई है।