Android 16 का रिलीज साल की पहली छमाही में देखने को मिल सकता है। कंपनी अपने अगले Android OS वर्जन को जून 2025 में ही रिलीज कर सकती है। बार्सेलोना में Mobile World Congress (MWC) 2025 में एक पब्लिकेशन को कथित तौर पर कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अगला एंड्रॉयड वर्जन जून में रिलीज होने वाला है।
Android 16: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ रहा Android 16, लॉन्च टाइम का खुलासा
Leave a Comment
Related Post