कंपनी के इस स्मार्टफोन का मॉडल बदलने की अटकल है। यह iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16E के तौर पर लाया जा सकता है। पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। नए स्मार्टफोन में एपल का A18 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 6 GB और 8 GB के LPDDR5 RAM के विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, इसके प्राइस में पिछले वर्जन की तुलना में बढ़ोतरी की जा सकती है।
Apple का आगामी अफोर्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है iPhone 16E
Leave a Comment
Related Post