कंपनी के इस अफोर्डेबल आईफोन में OLED डिस्प्ले और Apple Intelligence फीचर्स के लिए सपोर्ट है। इसमें एक बड़ा अपग्रेड कंपनी का नया प्रॉपराइटरी C1 मॉडम के तौर पर किया गया है। एपल ने 5G मॉडम की सप्लाई के लिए Qualcomm पर निर्भरता घटाने की कोशिश में पिछले कुछ वर्षों में बड़ा खर्च कर C1 मॉडम बनाया है। कंपनी का दावा है कि यह आईफोन का सबसे अधिक एफिशिएंसी वाला मॉडम है।