Apple की ट्रिपल-फोल्ड iPhone लाने की तैयारी, दाखिल किया नया पेटेंट

इसके लिए कंपनी ने कुछ पेटेंट एप्लिकेशंस दाखिल की हैं। हाल ही में एपल ने एक पुराने पेटेंट को अपडेट किया है। यह पेटेंट एक ट्राइ-फोल्ड स्मार्टफोन के लिए हो सकता है। US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) के पास दाखिल किए गए इस पेटेंट का शीर्षक ‘इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज विद डिस्प्ले एंड टच सेंसर स्ट्रक्चर्स’ है। इसमें पहले डिस्प्ले के अंदर टच सेंसर स्ट्रक्चर्स दिखाए गए थे लेकिन एपल ने इसमें कई बदलाव कर इस पेटेंट का दायरा बढ़ाया है।