Apple को लगा झटका, कंपनी के बड़े मार्केट में गिरी iPhone की सेल्स

कंपनी के लिए चीन कभी iPhone की बिक्री में बढ़ोतरी का बड़ा जरिया था। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस मार्केट में आईफोन की बिक्री घट रही है। इसका बड़ा कारण Huawei जैसी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलना है। पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में आईफोन की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 12 प्रतिशत घटी है। इसके पीछे आईफोन्स में नए फीचर्स की कमी भी एक कारण है।