Apple Watch को Free में पाने का मौका! रोज चलने होंगे 15 हजार स्‍टेप्‍स, क्‍या है ऑफर? जानें

क्‍या हो अगर आपको Apple Watch फ्री में मिल जाए। यह मुमकिन हो सकता है अगर आप एक चैलेंज को स्‍वीकार करें और रोजाना 15 हजार स्‍टेप्‍स चलें, वो भी पूरे एक साल तक। HDFC एर्गो ने बीमा वितरण प्‍लेटफॉर्म जोपर (Zopper) के साथ मिलकर एक प्रोग्राम लॉन्‍च किया है। उसका नाम है- इंडिया गेट्स मूविंग (India Gets Moving)। फ‍िटनेस को प्रमोट करने के लिए इस प्रोग्राम में टेक्‍नॉलजी और रिवॉर्ड्स को शामिल किया गया है।